ब्रिटिश शासन के कानून होंगे खत्म
पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय पुलिस सेवा (I P S) प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (I P C), Cr PC और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले तीन नए विधेयक जल्द ही संसद द्वारा पारित किए जाएंगे।
