लापरवाही- पूर्वांचल के चार लाख 13 हजार बच्चे ठंड में बगैर स्वेटर के जा रहे स्कूल

0
283

जौनपुर। ठंड अब बढ़ने लगी है। इससे बचने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। रैन बसेरों को दुरुस्त करने के साथ ही कंबल वितरण की भी तैयारियां चल रही हैं, लेकिन प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से आज भी पूर्वांचल के दस जिलों के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के चार लाख, 13 हजार, 274 छात्र-छात्राएं बिना यूनिफार्म और स्वेटर के स्कूल जा रहे हैं। इस ओर न तो जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान है, न ही जनप्रतिनिधियों का। अप्रैल से शुरू हुए शिक्षण सत्र का आठ माह बीत चुक

वाराणसी, मीरजापुर, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, भदोही व चंदौली में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित स्कूलों में पंजीकृत 25,02,618 छात्र-छात्राओं में से 20,89,334 के अभिभावकों के खातों में ही ड्रेस, स्वेटर व जूता-मोजा, बैग आदि की 12 सौ रुपये की धनराशि आ सकी है।

वंचित रह गए विद्यार्थियों के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि इनके अभिभावकों के खातों में गड़बड़ी व खातों के आधार से लिंक न होने के चलते धनराशि नहीं जा पा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि तमाम संसाधन व सुविधाओं के बाद भी शिक्षण सत्र के आठ माह बीतने के बावजूद इन गड़बड़ियों को न तो शिक्षा विभाग दूर कराने में रूचि दिखा रहा है और न ही छात्रों के अभिभावक ही।

जौनपुर, सोनभद्र व आजमगढ़ में सबसे अधिक वंचित

शासन की तमाम सख्ती के बाद भी अभिभावकों के खातों में पैसा न जाने से जौनपुर, सोनभद्र व आजमगढ़ में सबसे अधिक बच्चे बिना यूनिफार्म व स्वेटर के स्कूल जा रहे हैं। जौनपुर में पंजीकृत 4,14,699 बच्चों में से 1,04,461 बच्चे वंचित हैं तो सोनभद्र में 2,49,723 बच्चों में से 75,694 व आजमगढ़ के 3,25,000 बच्चों में से 46,000 के अभिभावकों के खातों में स्वेटर की राशि नहीं पहुंच पाई है।

गाजीपुर में पंजीकृत 2,78,000 छात्रों में से 10,000 तो भदोही में 1,50,000 बच्चों में से 10,000 के अभिभावकों के खातों में धनराशि नहीं पहुंची है। इसी तरह वाराणसी में 1,98,529 बच्चों में से 31,529 , मीरजापुर में 2,81,815 में से 43,886, बलिया में 2,50, 656 में से 40,506, चंदौली में 2,08, 407 में से 21,718 व मऊ में 1,45,789 बच्चों में से 29,480 बच्चों के अभिभावकों के खातों में अभी धनराशि नहीं पहुंच सकी है। यह है शासन की व्यवस्थापेज 11।

जिला पंजीकृत छात्र वंचित छात्र

जौनपुर  4,14,699    1,04,461

सोनभद्र 2,49,723    75,694

आजमगढ़ 3,25,000  46,000

गाजीपुर 2,78,000    10,000

भदोही 1,50,000      10,000

वाराणसी 1,98,529   31,529

मीरजापुर 2,81,815  43,886

बलिया 2,50, 656     40,506

चंदौली 2,08, 407     21,718

मऊ 1,45,789         29,480

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here