केन्द्रीय चुनाव आयोग ने यूपी के तीन दर्जन राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया

0
205

लखनऊ।केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के तीन दर्जन राजनीतिक दलों सहित कुल 253 पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को निष्क्रिय घोषित कर दिया है। उन्हें प्रतीक आदेश-1968 का लाभ उठाने से वर्जित किया गया है।

चुनाव आयोग के नियमों व निर्देशों का अनुपालन न करने वाले इन 339 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से 25 मई 2022 से निर्देशों का पालन न करने वाले ऐसे राजनीतिक दलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है।अनुपालन न करने वाले 253 पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के विरुद्ध यह निर्णय सात राज्यों बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर लिया गया है।

इनमें उ.प्र. के राजनीतिक दलों में स्वराज पार्टी (सुभाष चन्द्र बोस), सुखी समाज पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी सेक्यूलर, शिक्षित बेरोजगार सेना, श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी, शोषित समाज अधिकार पार्टी, सतयुग पार्टी, सर्वजन महासभा, सार्वजनिक क्रांति पार्टी, संयुक्त समाज पार्टी, संतान समाज पार्टी, सम्पूर्ण क्रांति दल, सामाजिक न्याय पार्टी, सामाजिक इंसाफ पार्टी (राष्ट्रवादी), सद्भावना पार्टी, सब सम्मान पार्टी शामिल हैं।

इनके अलावा राष्ट्रीय सर्वजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय संघर्ष पार्टी, राष्ट्रीय साम्यवादी आर्यन पार्टी, राष्ट्रीय समदर्शी देशभक्त दल, राष्ट्रीय साधु विचार काउंसिल, राष्ट्रीय प्रजातंत्रिक पार्टी, राष्ट्रीय पीस पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक सम्भव सेक्यूलर पार्टी, राष्ट्रीय जनसंघ, राष्ट्रीय जनरक्षक पार्टी, राष्ट्रीय जनता जनार्दन पार्टी, राष्ट्रीय जन सेवक पार्टी, राष्ट्रीय जन संसद, राष्ट्रीय हिन्दू सेना, राष्ट्रीय ग्रामीण पार्टी, राष्ट्रीय विकास पार्टी, राष्ट्रीय अग्रणीय दल को भी निष्क्रिय घोषित कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here