ट्रेनिंग में आई महिला होमगार्ड से ‘अश्लील बातें’ करने वाले पीसीपी ‘राधेश बाबू मिश्रा’ हुये निलंबित,उच्च स्तरीय जांच शुरु

0
905

एक्शन मोड़ में डीजी : महिला होमगार्ड से अश्लील बात करने वाले पीसीपी राधेश बाबू मिश्रा हुये निलंबित,बैठी उच्च स्तरीय जांच

मुख्यालय पर ट्रेनिंग में आई महिला होमगार्ड से अश्लील बातें करने वाले पीसीपी राधेश बाबू मिश्रा हुये निलंबित, उच्च स्तरीय जांच शुरु

 

संजय पुरबिया
लखनऊ। होमगार्ड मुख्यालय पर बने सीटीआई पर प्लाटून कमांडर तैनात राधेश बाबू मिश्रा ने मुरादाबाद की महिला होमगार्ड के साथ व्हाटसअप और ऑडियो पर अश्लील बातें की थी‘द संडे व्यूज़’ ने जब सोशल मीडिया पर खबर चलायी तो डीजी बी.के.मौर्या ने फौरी कार्रवाई करते हुये राधेश बाबू मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच बिठा दिया है। घटिया स्तर की कार्यशैली को सुन डीजी ने अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगायी। इतना ही नहीं,डीजी ने जांच अधिकारी बदलकर लखनऊ के मंडलीय कमंाडेंट घनश्याम चतुर्वेदी को जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि मिश्रा जी के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई होगी।


बता दें कि ‘द संडे व्यूज़’ ने शीर्षक ‘बीओ ने की महिला होमगार्ड से मोबाइल पर की अश्लील बातें,कहा बहुत प्यार करते है’ खबर प्रकाशित कियाखबर वायरल होते ही डीजी,होमगार्ड बी.के.मौर्या ने तत्काल प्रभाव से राधेश बाबू मिश्रा को निलंबित कर दिया। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजी ने प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बर्खास्त करने का निर्देश दिया था लेकिन मुख्यालय पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने दांव खेला और जांच बिठाने की बात कह कर मामले को घुमा दिया।

 

बताया जाता है कि डीजी के निर्देश पर लखनऊ के मंडलीय कमांडेंट घनश्याम चतुर्वेदी जांच कर रहे हैं और शीघ्र अपनी जांच पूरी कर डीजी को सौंप देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here