उ.प्र.राज्य भंडारण निगम के मंत्री जे.पी.एस.राठौर ने मुख्यमंत्री को लाभांश का तीन करोड़ अट्ठासी लाख का चेक सौंपा

0
146

सफलता की तरफ बढ़ते कदम: उ.प्र. राज्य भंडारण निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लाभांश का तीन करोड़ अट्ठासी लाख का चेक सौंपा

संजय पुरबिया
लखनऊ। उ.प्र.राज्य भंडारण निगम किसानों को बेहतर सुविधा देकर उन्नति की राह पर कदम बढ़ाकर साबित कर दिया कि विभाग के मंत्री जे.पी.एस.राठौर की रणनीति कामयाब हो गयी है। इस विभाग को देश में दूसरे नंबर पर लाने के बाद आज मुख्यमंत्री को मंत्री श्री राठौर ने तीन करोड़ अटठासी लाख तिरसठ हजार चार सौ चालिस रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान बताती है कि वे अपने मंत्री और अधिकारियों की कार्यशैली से संतुष्ट हैं, क्योंकि सभी मिलकर किसानों को कम दर में बेहतर सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इस दौरान विभाग के प्रमुख सचिव बी.एल.मीणा,प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी, महाप्रबंधक दीपक सिंह, संतोष श्रीवास्तव महाप्रबंधक वित्त एवं मनोज कुमार सिंह प्रबंधक,वित्त उपस्थित थे।


श्रीकांत गोस्वामी ने बताया कि उ.प्र.राज्य भंडारण निगम ने वर्ष 2018-19,2019-20, 2020-21 के लाभ-हानि को निगम के संचालक मंडल द्वारा अनुमोदित किया गया। वर्ष 2018-19 में रुपये 90.36 करोड़, वर्ष 2019-20 में 112.12 करोड़,वर्ष 2020-21 में 165.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बताया कि निगम द्वारा अर्जित किये गये लाभ पर राज्य सरकार को वर्ष 2018-19 से 2020- 2021 के लिये प्रत्येक वर्ष लाभांश 129,54,480 करोड़ रुपये मात्र, कुल38863440 करोड़ रुपये को चेक मुख्यमंत्री को राज्य मंत्री,स्वतंत्र प्रभार, सहकारिता जे.पी.एस.राठौर ने भेंट की। निगम को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरुप किसानों के लक्ष्य को दोगुना करने के प्राप्ति के क्रम में 168 भंडार गृहों को डब्ल्यूडीआरए में पंजीकृत कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here