लोकसभा चुनाव : यूपी की सियासत में ‘मुल्ला’ और ‘चलनी’ पर छिड़ गयी रार

0
190

 

  संजय पुरबिया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की ‘धमक’ ने राजनेताओं की धमनियों तेज कर दी है। ‘मंच‘ मिले या ‘कैमरा ऑन’ हो जाये,फिर क्या जो ‘मन भाया’ बोल दिया। यही वजह है कि चुनाव करीब आते-आते सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को ‘जुबानी जंग’ में खा जाने को आतुर दिखते हैं। बयानबाजियों का दौर अपनी रफ्तार में है जिसकी वजह से यूपी में सियासत का तापमान हर दिन बढ़ता जा रहा हैै। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर तीखा बयान देकर राजनीति के गलियारे में हलचल मचा दिया। केशव प्रसाद ने कहा कि ‘नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है’…। बयान पर बौखलाये अजय राय ने आव देखा न ताव प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भाजपा में ‘सूप तो सूप,चलनियां और ज्यादा बोलती हैं’…। इतना ही नहीं,उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि ‘भाग्य ने बिना पात्रता के उन्हें पद पर बिठा दिया है‘…। कम से कम मुंह खोलते समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिये…।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब मिर्ची सी तीखी बयानों का खूब दौर चलेगा और बयानवीरों की यहां कमी नहीं है। बात जो भी हो,‘मुल्ला‘ और ‘चलनी’ के बाद राजनीति के धुरंधर कितना मर्यादा लांघते हैं,इसे यूपी की सियासत के साथ-साथ जनता-जनार्दन देखने और सुनने को उत्सुक है। लोकसभा चुनाव का घमासान चरम पर है और बयानवीरों के बयान से यूपी में तपीश बढ़ती जा रही है। क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष,जुबानी तीर दोनों तरफ से मारे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संससदीय क्षेत्र वाराणसी में सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। उनके भाव से साफ लग रहा था कि सनातन धर्म को लेकर जिस तरह से कांग्रेस प्रहार कर रही है,उसका करारा जवाब देना है। उन्होंने सीधे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ बयान देते हुये कहा कि ‘नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है’। प्रदेश में कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है। इसी के साथ ही उन्होंने आइएनडीआइए गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि चुनाव के पहले यह गठबंधन देश के माहौल को खराब करने पर तुला हुआ है। बार-बार इस गठबंधन के नेता सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। जैसे ही केशव प्रसाद मौर्य का बयान इंटरनेट पर वायरल हुआ विपक्ष फायर हो गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तिलमिला गये। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमला बोलते हुये कहा कि उप मुख्यमंत्री की बचकानी हरकत दिखा रही है कि उनके पास राजनीतिक संस्कार नहीं है। भाजपा की खासियत यही है कि ‘वहां पर सूप तो सूप चलनियां और ज्यादा बोलती हैं’…। कहा कि ‘भाग्य ने उन्हें बिना योग्यता के उन्हें उच्च पद पर बिठा दिया है’। उन्हें कम से कम मुंह खोलते समय मर्यादा का ध्यान रखना चाहिये। अजय राय यहीं नहीं रूके…। कहा कि हम दोनों की पैदाइश एक ही वर्ष 1969 की है। पांच बार विधायक रहा व प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आज भी सत्ता के शीर्ष दुर्गों से टकरा रहा हूं। मैं लोकतांत्रिक संघर्ष की इसी राजनीतिक पहचान पर जीता हूं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की ओर से सनातन धर्म की रक्षा को लेकर आइएनडीआइए को घेरने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री को घेरा। कहा कि सनातन धर्म की बातें करते समय उप मुख्यमंत्री को ध्यान रखना चाहिये कि सनातन धर्म के संतों के आंदोलन में मुझे जेल भेजा गया। इसी सनातन धर्म की रक्षा के मामले में रासुका लगाया गया। बाद में अदालत ने मुझे बरी किया। संत समाज के आंदोलन से जुड़े उस मुकदमे में उन्हीं की सरकार ने केवल एक अजय राय को छोड़ सभी संतों एवं आंदोलन में शामिल राजनीतिक एवं अन्य लोगों के विरुद्ध केस वापस लिया है। राजनीतिक विद्वेष में डूबी इस सरकार की रीति-नीति, सनातन समाज ही नहीं सर्व समाज से जुड़े समस्त मुद्दों पर कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी। बात जो भी हो,चुनाव करीब आते-आते सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वैचारिक,जुबानी रार की रफ्तार बढ़ती ही जायेगी। इन्हें इससे मतलब नहीं कि उनकी जुबानी जंग से अवाम के बीच क्या संदेश जायेगा,क्योंकि इन्हें तो चाहिये सिर्फ सत्ता…। देखते जाईये ‘मुल्ला’ और ‘चलनी’ के बाद क्या-क्या आता है…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here