20-25 रुपये का गमछा लो, गले में डालकर थाने जाओ- राजभर
संजय पुरबिया
लखनऊ। अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले ओमप्रकाश राजभर लंबे समय बाद एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। मंत्री बनते ही ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिये मंच से कहा कि थाने में पीला गमछा पहनकर जाओ तो दारोगा को तेरी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखायी देगा…। एसपी,डीएम की हिम्मत नहीं कि…।
अब ओपी राजभर ने पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एक सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सफेद गमछा मत पहनो, बल्कि 20-25 रूपये का एक पीला गमछा गले में डालो। इसको लगाकर थाने में जाओ और वहां दारोगा से कहो कि मंत्री जी ने भेजा है।
ओपी राजभर ने कहा कि किसी भी थाने में जाओ, सफेद गमछा मत लगाओ। जब आप थाने में जाओगे तो तेरी शक्ल में दारोगा जी को ओपी राजभर नजर आएंगे। दारोगा जी को पावर नहीं है कि मंत्री जी को फोन लगाए, इतना ही नहीं एसपी और डीएम को भी पावर नहीं है कि हमें फोन लगाकर पूछे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।