कोटेदारों के लिए जारी किया गया आदेश
कानपुर। श्रीअन्न को लगातार बढ़ावा देने में लगी केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए श्रीअन्न का एक और उपहार दिया है। ज्यादा से ज्यादा लोग श्रीअन्न को अपने भोजन में शामिल कर सकें, इसलिए जनवरी में कड़ाके की सर्दी के बीच सभी राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से निश्शुल्क बाजरा दिया जाएगा। लेकिन जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें श्रीअन्न योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिले में 28,46,970 लोगों को बाजरा मिलेगा और इसके लिए कोटेदारों को चालान भी भेज दिए गए हैं। सर्दी में श्रीअन्न को भोजन में शामिल करना अच्छा है। वर्ष 2023 को श्रीअन्न वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए आम लोगों को श्रीअन्न निश्शुल्क देने की तैयारी है। शहर में 7,40,164 राशनकार्ड हैं। इनमें 28,46,970 यूनिट हैं।
अभी प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल निश्शुल्क दिया जाता है। कोटेदारों को जनवरी के लिए चालान जारी कर दिए गए हैं। यह उस माल का चालान है जो कोटेदारों को जारी किया जाता है और इसे भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उठाकर कोटेदारों को राशन कार्ड धारकों को वितरित करना होता है। इस चालान में बाजरा का भी उल्लेख किया गया है। किस कोटेदार को कितना बाजार दिया जा रहा है, यह भी उल्लेख है।
सर्दियों में मोटा अनाज ज्यादा बिकता है। इसमें ज्वार, बाजरा, मक्का सबसे ज्यादा है। गल्ला के थोक कारोबारी अजय बाजपेई के मुताबिक अभी थोक बाजार में बाजरा 2,150 रुपये प्रति क्विंटल है। सर्दी में इसका भाव बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन जिले में 28,46,970 लोगों तक निश्शुल्क बाजरा पहुंचने से बाजार में इसके भाव बढ़ने की उम्मीद खत्म हो गई है।